12-Jul-2022 11:14 PM
5609
लंदन, 12 जुलाई (AGENCY) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था।
रोहित ने मैच के बाद कहा,' मौसम और पिच के गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली। हमारे गेंदबाज़ों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी ग़लती हो गई थी लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। शिखर भी काफ़ी दिनों के बाद खेल रहे हैं लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मज़बूती मिलती है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने कहा कि पिच से काफ़ी स्विंग मिल रहा था। उसका हमने फ़ायदा उठाया। जब आप सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अपनी लेंथ को ऐसा रखने का प्रयास करते हो जिस पर ज़्यादा रन ना मिले। हालांकि आज की पिच पर स्विंग थी तो मेरा काम था कि गेंद को सही लेंथ और लाइन पर रखना है। शमी ने जैसे ही पहला ओवर फेंका, हमने आपस में बात की और हमने तय किया कि हम अपनी लेंथ को आगे रखेंगे। पंत ने भी आज कुछ कमाल का कैच पकड़ा। उनको इस तरीक़े से कीपिंग और बल्लेबाज़ी करते हुए देख कर अच्छा लग रहा है।...////...