तावड़े पर विस चुनाव के लिए पैसे बांटने के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
19-Nov-2024 08:31 PM 6471
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए पैसे बांटे जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि चुनाव में अपनी हार को देख कर महाविकास अघाड़ी बौखलाहट में हर हथकंडे अपना रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव संबंधी हिंसा में वृद्धि देखी जा रही है, विपक्ष आगे बढ़ने के लिए नए निचले स्तर तक गिर रहा है। महाविकास अघाड़ी अपनी हताशा दिखाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और चुनाव में अपने हितों को साधने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। श्री त्रिवेदी ने कहा, “महाराष्ट्र में विपक्ष जान चुका है कि उनकी पराजय तय है, इसलिए वे (विपक्ष) छटपटा रहे हैं और बौखला रहे हैं। इसी सिलसिले में महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी द्वारा किया गया है।” उन्होंने कहा कि पैसे को लेकर विपक्ष के आरोप बेतुके, अतार्किक, हास्यप्रद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पालघर में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पांच करोड़ रुपये की पेशकश के आरोप पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के हवा-हवाई आरोप लगाने के लिए जानी जाती है। वास्तव में, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी नेता स्वयं 300-400 करोड़ रुपये की पेशकश करने के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, शायद पांच करोड़ रुपये का आरोप उन्हें बहुत छोटा लगता है। श्री त्रिवेदी ने कहा, “पैसा और हिंसा उनके डोमेन हैं, लेकिन हमारे डोमेन सेवा और कर्तव्य हैं! हमारे लिए राजनीति एक प्रकार की सेवा है, जो राष्ट्रवाद के कर्तव्य से प्रेरित है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^