टायर एवं प्राकृतिक रबड़ की स्थानीय उपलब्धता के लिए प्रयास जारी : सियाम
21-Aug-2021 05:01 PM 2918
नयी दिल्ली 21 अगस्त (AGENCY) ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सियाम ने आज कहा कि स्थानीय स्तर पर टायर और प्राकृतिक रबड़ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार होने वाली कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने शनिवार को ‘टायरों की देखभाल और सड़क सुरक्षा’ पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सड़क सुरक्षा एवं वाहनों के लिए टायर महत्वपूर्ण घटक हैं। उन्होंने कहा, “ऑटोमोबाइल उद्योग में लंबे समय से यह चर्चा हो रही है कि वैसे सभी कल-पुजें जिन्हें हम आयात करते हैं उसकी स्थानीय स्तर पर उपलब्धता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। स्थानीय स्तर पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^