तकनीकी रूप से मैं आज भी कर्नाटक जद-एस का अध्यक्ष हूं: इब्राहिम
22-Oct-2023 10:37 PM 4264
बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (संवाददाता) कर्नाटक में जनतादल (सेक्युलर) के नेता सी एम इब्राहिम ने रविवार को कहा कि वह अभी भी कर्नाटक जद-एस अध्यक्ष हैं और उन्हें पद से हटाना ‘गैरकानूनी’ है। श्री इब्राहिम ने संवाददाताओं से कहा,“मैं अभी भी तकनीकी और मानसिक रूप से जद-एस में हूं और अभी भी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं, मुझे हटाया नहीं जा सकता। वे (देवेगौड़ा और कुमारस्वामी) यह जानते हैं। उन्होंने गलती की है। मुझे उम्मीद है कि वे इस गलती को सुधारेंगे और पार्टी की विचारधारा पर कायम रहेंगे।” पूर्व प्रधानमंत्री और जद-एस के राष्ट्रीय प्रमुख एच डी देवेगौड़ा ने पार्टी की राज्य इकाई को भंग कर दिया था और अपने बेटे एचडी कुमारस्वामी को राज्य पार्टी का तदर्थ अध्यक्ष नियुक्त किया था। श्री इब्राहिम ने कहा कि यह चुनाव आयोग में पंजीकृत पार्टी का निर्वाचित निकाय है। पार्टी को नियमों के अनुसार चलाया जाना चाहिए न कि किसी की इच्छा के अनुसार। उन्होंने पूछा कि क्या यह एक अंडे को तोड़ने और आमलेट बनाने जैसा है? उन्होंने आगे कहा, “अगर राज्य पार्टी अध्यक्ष कोई गलती करता है, तो उसे दो-तिहाई सदस्यों द्वारा नोटिस दिया जाना चाहिए। एक बैठक बुलाई जानी चाहिए और फिर उसे हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।” एक सवाल के जवाब में श्री इब्राहिम ने कहा कि वह 26 अक्टूबर के बाद अगले कदम के बारे में निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा, “मैं उदयपुर जा रहा हूं और इस सप्ताहांत में जद-एस पार्टी के नेताओं से मिलने के लिए मुंबई जाऊंगा। श्री देवेगौड़ा जानते हैं कि मैंने 1995 में जनता दल को कैसे खड़ा किया था। यह उसके लिए नया नहीं है। उन पर श्री कुमारस्वामी का दबाव है कि क्या करना है।” श्री इब्राहिम को श्री देवेगौड़ा ने राज्य पार्टी अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था क्योंकि उन्होंने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन का खुलकर विरोध किया था। श्री इब्राहिम ने कहा कि वह मामले को तूल नहीं देना चाहते हैं, हालांकि जद-एस के कई जिला अध्यक्ष और विधायक उनके संपर्क में हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री इब्राहीम ने कहा कि न तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें फोन किया है और न ही उन्होंने सिद्धारमैया को फोन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^