तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई में उतरा दिल्ली आ रहा एयर इंडिया का विमान
11-Aug-2025 01:18 PM 5543
नयी दिल्ली, 11 अगस्त (संवाददाता) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम् से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के एक विमान को 'तकनीकी समस्या के संदेह' के कारण रविवार रात चेन्नई में उतारना पड़ा। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई2455 को तकनीकी समस्या के संदेह और मार्ग में मौसम की परिस्थितियों के कारण डायवर्ट कर चेन्नई में उतारा गया। विमान चेन्नई में सुरक्षित उतरा जहां उसकी आवश्यक जांच की जायेगी। कथित तौर पर इस विमान में कई सांसद भी सवार थे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस हवाई सफर को अत्यंत डरावना बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि इस यात्रा में वे 'वह त्रासदी के बेहद करीब' पहुंच गए थे। उन्होंने लिखा, “उड़ान पहले से ही विलंब से रवाना हुई थी। एयर इंडिया के इस विमान में कई सांसद और अन्य यात्री थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हमें अभूतपूर्व स्थिति का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया। लगभग दो घंटे तक हम उतरने की अनुमति का इंतज़ार करते हुए हवाई अड्डे के चक्कर लगाते रहे। विमान के लैंड करने के पहले प्रयास में दिल दहला देने वाली बात सामने आयी कि उसी रनवे पर एक और विमान था। कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया और सौभाग्य से हम सकुशल बच गए।” श्री वेणुगोपाल ने लिखा कि यात्रियों की सुरक्षा भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती इसलिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से घटना की जाँच करने, जवाबदेही तय करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि ऐसी चूक दोबारा न हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^