तमिलनाडु में बिजली की कोई कमी नहीं : खट्टर
27-Oct-2024 07:03 PM 7320
चेन्नई, 27 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि तमिलनाडु में बिजली की कोई कमी नहीं है। श्री खट्टर ने राज्य में बिजली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए शनिवार शाम यहां एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार से पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने और उन्हें मुफ्त बिजली सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जीवाश्म ऊर्जा पर निर्भरता कम करके अक्षय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। तमिलनाडु के विद्युत, निषेध एवं उत्पाद शुल्क मंत्री वी. सेंथिल बालाजी और विभाग के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे। इस दौरान तमिलनाडु में चल रही ताप विद्युत परियोजनाओं जैसे 800 मेगावाट उत्तर चेन्नई ताप विद्युत परियोजना-III (चरण-III), 2x660 मेगावाट उदंगुडी ताप विद्युत परियोजना (चरण-I), 2x660 मेगावाट एन्नोर एसईजेड ताप विद्युत परियोजना और 600 मेगावाट एन्नोर विस्तार ताप विद्युत परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में घाटे को कम करने के लिए 8,932 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर विद्युत वितरण योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों पर भी चर्चा की गई। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रियों ने केंद्र और राज्य के अधिकारियों को इन कार्यों को पूरा करने में तेजी लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में तमिलनाडु के ऊर्जा विभाग की प्रधान सचिव डॉ. बीला वेंकटेशन, तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. नंदकुमार और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^