तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, 10 से अधिक अस्पताल में भर्ती
19-Jun-2024 08:34 PM 8206
चेन्नई, 19 जून (संवाददाता) तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में बुधवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग बीमार हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि पुड्डुचेरी के जेआईपीएमईआर में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ये मौतें अवैध शराब के सेवन के कारण हुई हैं, जबकि जिला प्रशासन ने इसका पुरजोर खंडन किया है। स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम सहित तीन वरिष्ठ मंत्री स्थिति की निगरानी के लिए कल्लाकुरिची पहुंचे हैं। इस बीच, पीएमके संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को मौतों और अवैध शराब की समस्या को रोकने में विफल रहने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। श्री स्टालिन के पास गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है। यहां एक बयान में उन्होंने पीड़ितों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने और अस्पताल में भर्ती लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी मौतों पर शोक जताया। उन्होंने राज्य सरकार पर राज्य में अवैध शराब की समस्या को नियंत्रित करने के लिए कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले विल्लुपुरम जिले के मरक्कनम और चेंगापट्टू जिले के मदुरंतकम में भी जहरीली शराब पीने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^