20-Jul-2022 11:29 PM
4731
सोनीपत, 20 जुलाई (AGENCY) हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर उपमंडल अंतर्गत जीटी रोड पर बुधवार तड़के धान से लदी टैक्टर-ट्राली और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत में दो बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे गढ़ी कलां के फ्लाईओवर पर हुई। मृतकों में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले मथुरा गांव निवासी पिकअप चालक संदीप कुमार भी शामिल हैं। इस घटना में तीन महिलाओं सतबीरी, दुलारी और पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। सतबीरी और दुलारी सगी बहनें हैं। ये भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के उझारी कस्बे की निवासी हैं। हादसे के पीछे पिकअप की गति तेज होने तथा चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार संदीप के साथ केबिन में तीन महिलाएं भी बैठी थीं। इन सभी की मौत हो गई। पिकअप में पीछे बैठे सोनू, अंकित, नीशू, सूरत और श्यामा गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को रोहतक पीजीआई भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...////...