ट्रक चालकों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित
02-Jan-2024 09:34 PM 2792
लखनऊ 02 जनवरी (संवाददाता) सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रक चालकों के लिये नये कानून के विरोध में जारी देश व्यापी हड़ताल का राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में प्रतिकूल असर पड़ा है। हड़ताल के चलते दूध,फल और साग सब्जियोंं की कीमतों में उत्तरोत्तर उछाल दर्ज किया जा रहा है वहीं पेट्रोल, डीजल की किल्लत और कालाबाजारी की संभावनाओं को भी बल मिला है। लखनऊ,कानपुर,बहराइच समेत राज्य के अधिसंख्य इलाकों में आज पेट्रोल पंपों में वाहन चालकों की लंबी कतारें देखी गयीं। इस दौरान कुछ पेट्रोल पंप आपरेटरों ने मौके की नजाकत को भांपते हुये न सिर्फ पेट्रोल की घटतौली की बल्कि 100 रूपये लीटर तक पेट्रोल के दाम वसूले। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल में अनुबंधित बस के चालकों ने भी साथ दिया जिससे परिवहन सेवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा। उधर कुछ शहरो में आटो चालक भी हड़ताल में शामिल हुये जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडा। बसों की संख्या में कमी से रेल में यात्री बोझ बढ गया। थोक मंडियों में सब्जी और फल की आवक आम दिनो की अपेक्षा काफी कम रही जिसका असर फुटकर बाजार पर पड़ा और सब्जियों के मनमाने दाम ग्राहकों से वसूले गये हालांकि दूध वगैरह की आपूर्ति सामान्य रही। सब्जियों और फलों के दामों में बढोत्तरी की आशंका से लोगों ने जरूरी चीजों का स्टाक करना शुरु कर दिया। यही हाल पेट्रोल का रहा जब वाहन चालकों ने सार्वजनिक परिवहन के ठप होने से वाहनो की टंकियां फुल करने पर जोर दिया,नतीजन कई पेट्रोल पंपों पर ईधन खत्म हो गया। कानपुर के बर्रा,यशोदानगर,रतनलाल नगर समेत कई इलाकों में पेट्रोल पंप भरवाने के लिये एक किमी लंबी तक दुपहिया और चार पहिया वाहनो की कतारे लगी देखी गयीं। रायबरेली से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिला अदालत की बार ने ट्रांसपोर्ट की हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है। न्याय विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी सेंट्रल बार ने कड़ाके की सर्दी और रोडवेज समेत अन्य सवारी वाहनो की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं को आने जाने में असुविधा के चलते आज न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया है। शाहजहांपुर में अनुबंधित बस चालकों ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) पर हमला किया जिससे बचने के लिये एआरएम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आर. एस पांडेय ने बताया कि नए दुर्घटना कानून के विरोध में रोडवेज के अनुबन्धित व जिले के बस यूनियनों ने हड़ताल घोषित की है। शाहजहांपुर डिपो में कुल 110 बसे है जिसमे 84 बसे अनुबंधित है। बस चालकों की हड़ताल के कारण राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में मंगलवार को जाम लगा रहे हड़ताली ट्रक ड्राईवरों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करहल-सैफई बाईपास पर 15-20 ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ट्रक चालको ने नीचे सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया जिससे कुछ समय के लिए एक्सप्रेस वे पर अफरातफरी के हालात पैदा हो गये। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर चालकों को खदेड़ दिया। बहराइच में केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में जिले चल रही ट्रक और बस चालकों की हड़ताल का असर मंगलवार को पेट्रोल टंकियों पर भी देखने को मिला। पेट्रोल की कमी बाइक में न हो, इसके लिए भीड़ उमड़ पड़ी। पहले पेट्रोल लेने को लेकर लोगों में बहस भी हुई। सभी को लिमिट में ही पेट्रोल दिया गया। कई पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है। कुछ पेट्रोल पंप शाम तक तेल समाप्त होने की बात कर रहे हैं। कुल मिलाकर जिले में पेट्रोल को लेकर अफरातफरी का माहौल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^