16-Jul-2023 09:18 PM
5904
सागर, 16 जुलाई (संवाददाता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर-जबलपुर मार्ग पर आज शाम ट्रक और कार की आमने-सामने की भिडंत में कार सवार छह युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सागर के मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सागर से जबलपुर की ओर जा रही कार की भिड़ंत सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गयी। कार में सवार सात युवकों में से छह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल अमरदीप दुबे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार सवार अर्पित जैन, गणेश रैकवार, मुकेश रैकवार, बृजेश ठाकुर, पंकज रैकवार और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी है।
सानोधा थाना पुलिस के अनुसार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुयी है।...////...