ट्रम्प की सुरक्षा में चूक को लेकर अमेरिकी गुप्त सेवा के निदेशक तलब
14-Jul-2024 05:16 PM 7212
वाशिंगटन 14 जुलाई (संवाददाता) अमेरिकी प्रतिनिधी सभा के मुख्य जांच बोर्ड ‘ओवरसाइट कमेटी ’ने पूर्व राष्ट्रपतियों और वर्तमान राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अमेरिकी गुप्त सेवा (सिक्रेट सर्विस) के निदेशक किम्बर्ली चीटल को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले को लेकर को तलब किया है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार ‘ओवरसाइट कमेटी’ ने 22 जुलाई को सुनवाई में गवाही देने के लिए श्री चीटल को बुलाया है। पैनल ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, " देश के पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के बारे में हमें जवाब चाहिए।" संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के विशेष एजेंट केविन रोजेक ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“यह आश्चर्यजनक है कि गुप्त सेवा द्वारा मारे जाने से पहले बंदूकधारी मंच पर गोलियां चला चुका था।” श्री ट्रम्प की सुरक्षा के जिम्मेदार गुप्त सेवा कर्मियों से जब पूछा गया कि क्या सुरक्षा में चूक हुई है, तो उन्होंने कहा कि सक्रिय जांच से वे यह आकलन नहीं कर पाएंगे। हो सकता है कि एफबीआई इस बात की जांच कर रहा हो कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से गुप्त सेवा पर है। गुप्त सेवा का एक ही काम है - अमेरिका के वर्तमान और पूर्व राष्ट्रपतियों की रक्षा करना - और इसमें वे कल रात इस में बुरी तरह से विफल रहे। किसी सेवारत अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के आखिरी प्रयास को 43 साल हो गए हैं।ऐसे ही एक हमले में तत्कालीन राष्ट्रपति को रोनाल्ड रीगन के फेफड़े में गोली लगी थी। हत्या के इस प्रयास में वह बाल-बाल बच गये। आज अमेरिकी राजनेता और जनता यह जानना चाहती है कि कैसे राइफल से लैस एक व्यक्ति रैली स्थल के पास मकान की छत पर पहुंच गया और पोडियम की ओर चार गोलियाँ भी दागीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^