ट्रंप पूछताछ के लिए न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल कार्यालय पहुंचे
10-Aug-2022 09:00 PM 4821
वाशिंगटन 10 अगस्त (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवारिक व्यवसाय से संबंधित मामले में जांच के तहत पूछताछ के लिए बुधवार को न्यूयॉर्क प्रांत के मैनहट्टन में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय पहुंचे। सीएनएन द्वारा प्रसारित टीवी फुटेज में पूर्व राष्ट्रपति को स्थानीय समयानुसार सुबह 0900 बजे से कुछ समय पहले अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के कार्यालय जाने से पहले अपने न्यूयॉर्क निवास से निकलते हुए दिखा गया। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल का कार्यालय ट्रम्प परिवार और उनके संगठन से संबंधित मामले जांच कर रहा है। उन पर अपनी संपत्तियों का गलत मूल्यांकन तथा उधारदाताओं एवं कर अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप है। श्री ट्रम्प और उनकी कंपनी का कहना है कि उन्होंने कोई भी गलत काम से इनकार किया है और यह जांच राजनीति से प्रेरित है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में श्री ट्रम्प ने कहा, “मेरी महान कंपनी, और मुझ पर हर ओर से हमला किया जा रहा है।” इस सप्ताह कानूनी कार्रवाई के बीच श्री ट्रंप का यह बयान आया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^