ट्रीमबॉक्स मीडिया ने किया पहली सब्सक्रिप्शन टीवी सर्विस डोर का अनावरण
26-Nov-2024 07:30 PM 6194
मुंबई, 26 नवंबर (वार्ता ) स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने डोर का अनावरण किया है, जो भारत की पहली सब्सक्रिप्शन-आधारित टेलीविज़न सेवा है। स्ट्रीमबॉक्स मीडिया एक स्ट्रेटेजिक मीडिया-टेक कंपनी है जिसकी स्थापना अनुज गांधी ने की है और जिसे निखिल कामथ और स्ट्राइड वेंचर्स के साथ माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स का भी सपोर्ट हासिल है। तकनीकी नवाचार और यूजर्स की सहूलियत पर फोकस करते हुए, डोर भारतीय परिवारों के लिए घर पर और चलते-फिरते मनोरंजन तक पहुंच और उसका आनंद लेने के तरीके को बदलने के लिए तैयार है। यह अपनी तरह का अनूठा प्रोडक्ट-ऐज़-ए-सर्विस मॉडल 1 दिसंबर, 2024 को फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में लाइव होने वाला है, इसके बाद इसे दूसरे प्लेटफ़ॉर्म और ऑफ़लाइन डिस्ट्रीब्यूशन बाजार के लिए खोल दिया जाएगा। यह महत्‍वपूर्ण सब्सक्रिप्शन सेवा एक हाई परफॉर्मेंस 4के क्‍यूएलईडी टीवी को एसवीओडी ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म,एवोड प्लेटफ़ॉर्म, लाइव चैनल, गेमिंग, न्यूज और तमाम चीजों के साथ एक सिंगल, किफायती मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। भारत में डिज़ाइन और विकसित किए गए डोर टीवी ओएस द्वारा संचालित यह सब्सक्रिप्शन प्लेटफ़ॉर्म उपभोक्ताओं को एक सहज और इंटीग्रेटेड टीवी देखने की सुविधा देता है, जिससे कई डिवाइस या ऐप में अलग-अलग नैविगेट करने की परेशानी समाप्त हो जाती है।इस मौके पर माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा,“होम एंटरटेनमेंट की दुनिया में सब्सक्रिप्शन और लीजिंग मॉडल के विकास के साथ एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। युवा दर्शक, जेन वाई और ज़ूमर्स अब खरीदने से ज़्यादा किराए पर लेना पसंद कर रहे हैं। ये दर्शक लचीलेपन और वैल्यू को प्राथमिकता देते हैं। डोर के साथ, हम एक ऐसी बाज़ार क्रांति ला रहे हैं जो इन नई उपभोक्ता प्राथमिकताओं को पूरा करता है। भारत में डिज़ाइन और विकसित डोर ओएस का लाभ उठाते हुए, यह टीवी सब्सक्रिप्शन सेवा यह दर्शाती है कि भविष्य के लिए तैयार तकनीक ग्लोबल बाज़ारों में क्या हासिल कर सकती है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि डोर भारतीय मनोरंजन तंत्र में एक गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है, जो हमारे ग्राहकों के लिए सामर्थ्य और नवाचार के जरिए इंटीग्रेटेड सेवा प्रदान करता है।”स्ट्रीमबॉक्स मीडिया के फाउंडर और सीईओ अनुज गांधी ने लॉन्च के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,“भारतीय कनेक्टेड टीवी की दुनिया तेजी से विकसित हो रही है, अगले पांच सालों में कनेक्टेड टीवी वाले घरों की संख्या 50 मिलियन से बढ़कर 100 मिलियन हो जाने की उम्मीद है। हालांकि, अलग-अलग प्लेटफॉर्म में बटी सेवाएं और उच्च अग्रिम लागत संभावित उपयोगकर्ताओं के एक बड़े हिस्से को इन सेवाओं से वंचित रखती हैं। डोर अत्याधुनिक एआई तकनीक, कई कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म और प्रोपेराइटरी डोर ओएस को अपने हाइपर-पर्सनलाइजेशन और आसान कंटेंट डिस्कवरी के साथ सब्सक्रिप्शन-आधारित मॉडल में शामिल करके इस अंतर को कम करता है। भारत में अपनी तरह के पहले टीवी-एज़-ए-सर्विस मॉडल के रूप में, डोर ने खुद को भविष्य के लिए तैयार नवाचार के रूप में स्थापित किया है, जो अपार विकास क्षमता वाले एक बाजार को बेजोड़ वैल्यू प्रदान करता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि डोर में आने वाले समय में उपभोक्ताओं के लिए एक जरूरी चीज बनने की क्षमता है। इसीलिए हम सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ चार साल की वारंटी प्रदान करते हैं। हम यहां असली बदलाव लाने के लिए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^