तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काली कमाई को छुपाने केलिए दूसरे के नाम से लिया जमीन : मरांडी
06-Feb-2024 08:06 PM 4959
रांची, 06 फरवरी (संवाददाता) झारखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर जोरदार हमला किया। श्री मरांडी ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हेमंत सोरेन अभी ईडी की कस्टडी में हैं लेकिन का चंपाई सरकार के विश्वास प्रस्ताव पर भाषण करते हुए ऐसा बोल रहे थे जैसे उन्होंने कुछ गलत किया ही नहीं। चुनौती देते हुए राजनीति से सन्यास लेने तक की बात कर रहे थे।कहा कि कोई चोर चोरी पकड़े जाने पर स्वीकार नहीं करता। श्री मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार को आदतन गड़बड़ करने की फितरत है। जैसा वर्तमान है उनके परिवार का अतीत भी वैसा ही है।उन्होंने सर्व प्रथम मीडिया को बरियातू स्थित 8.5एकड़ जमीन के चौकीदार संतोष मुंडा की ऑडियो वीडियो दिखाया जिसमे उसने उपर्युक्त जमीन का मालिक हेमंत सोरेन को बताया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी काली कमाई को छुपाने केलिए जमीन में पैसे को इन्वेस्ट करने का तरीका अपनाया। बरियातू स्थित पत्थर के चारदीवारी से घिरी 8.5एकड़ जमीन को हेमंत सोरेन ने किसी और के नाम से खरीदा।कहा कि इसी के कारण इस मामले की जांच मनी लांड्रिंग के तहत की जा रही अन्यथा नाम से होने पर इसकी जांच आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की धाराओं के तहत होती।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^