14-May-2022 10:25 PM
8569
श्रीनगर 14 मई (AGENCY) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की एक शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान दो कथित ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया।
एनआईए ने बारामूला, कुपवाड़ा, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों में तलाशी ली और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा,“तलाशी अभियान के दौरान टीआरएफ के दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स, जो अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में हैं, को आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने, आतंकवादी प्रचार फैलाने, कट्टरपंथी बनाने और टीआरएफ में नए सदस्यों की भर्ती करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।”
दो ओजीडब्ल्यू की पहचान बारामूला के फतेहपोरा के मुजामिल मुश्ताक भट और कुपवाड़ा के जचलदरा के फैयाज अहमद खान रूप में की गयी है।
उन्होंने कहा,“आज की गई तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड) और आईईडी, जिहादी साहित्य/ पोस्टर आदि बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है।” इसके साथ ही आगे की जांच जारी है।...////...