07-Jun-2022 11:04 PM
4455
शिलॉन्ग 07 जून (AGENCY) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 16 जून को मेघालय के दौरे पर जायेंगे।
पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले श्री बनर्जी तीन मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में अपना पहला दौरा करने वाले थे, लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनावों में राजनीतिक मतविरोध से बचने के लिए कुछ विधायकों के द्वारा पार्टी से अलग होने की खबरों के बीच उन्हें अपनी यह यात्रा रद्द करनी पड़ी।
चार विधायकों ने सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) या उसके सहयोगी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) में शामिल होने की अफवाह उड़ी थी। इसमें मार्थन संगमा, जिमी डी. संगमा, शीतलांग पाले और हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं।
मार्थन सांगमा, जिम्मी डी सांगमा, शीतलंग पाले और हिमालया मुक्तन शांगोपलियांग चार ऐसे विधायक हैं, जिनके बारे में अफवाह है कि ये सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) या उसके सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) में शामिल हो सकते हैं।
मेघालय टीएमसी के अध्यक्ष चार्ल्स पायंगरोप ने कहा कि श्री बनर्जी 16 जून को मेघालय के दौरे पर होंगे और राज्य में पार्टी नेताओं के साथ एक संगठनात्मक बैठकें करेंगे। इसके अलावा, लोअर लाचुमिएरे में टीएमसी के कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस दौरान राज्य विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने का मन बना चुके विधायकों को बहलाने की कोशिश करेंगे? इस पर पायंगरोप ने कहा, “अभी तक को किसी ने भी मुझे पार्टी छोड़ने के बारे में कोई नोटिस नहीं दिया है। इसलिए किसी के पार्टी छोड़कर जाने का मुद्दा ही नहीं उठता। लेकिन जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर कोई जाना चाहे तो जा सकता है या टीएमसी में शामिल हो सकता है।...////...