तीन मई को देश भर में मनाया जाएगा ईद का त्योहार
01-May-2022 10:20 PM 7466
नयी दिल्ली/लखनऊ 01 मई (AGENCY) भारत में रविवार यानी एक मई को शव्वाल का चांद नहीं देखा गया, जिस कारण सोमवार, दो मई रमजान का आखिरी दिन होगा और देश में ईद-उल-फित्र का त्योहार तीन मई को मनाया जाएगा। दिल्ली की फतहपुरी मस्जिद के ईमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने रविवार को यह घोषणा की। फतहपुरी मस्जिद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,“फतहपुरी मस्जिद के शाही ईमाम और रूयत-ए-हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने ऐलान किया कि आज, रमजान के 29वें दिन ईद-उल-फित्र का चांद नहीं देखा गया।” बयान में कहा गया कि दिल्ली और दिल्ली के बाहरी इलाकों में शव्वाल का चांद नहीं देखा गया, इसलिए सोमवार, दो मई रमजान का 30वां दिन होगा और ईद-उल-फित्र मंगलवार, तीन मई 2022 को मनाई जाएगी। इसी बीच, लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी और काजी-ए-शहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं देखा गया और सोमवार को रमजान का 30वां दिन होगा। कमेटी ने बयान जारी कर कहा,“सोमवार को रमजान का 30वां रोजा होगा और ईद तीन मई को मनाई जाएगी। ईदगाह लखनऊ में ईद-उल-फित्र की नमाज मंगलवार को सुबह 10 बजे अदा की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^