20-Jul-2022 01:48 PM
2276
भोपाल, 20 जुलाई (AGENCY) मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के तहत आज हो रही मतगणना में शुरुआती तीन घंटों में पांच में से तीन नगरपालिक निगम पर भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली हुई है।
रतलाम, देवास और कटनी में महापौर के भाजपा प्रत्याशियों को शुरुआती घंटों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से बढ़त मिली हुई है। मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा की मीना जाटव से लगातार आगे चल रहीं हैं। वहीं रीवा में भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास कांग्रेस के अजय मिश्रा से लगातार पिछड़ रहे हैं।
कटनी में मतगणना के दौरान शुरुआती घंटों में भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित निर्दलीय प्रीती सूरी से कई बार पिछड़ीं। यहां श्रीमती सूरी भाजपा की श्रीमती दीक्षित को कड़ी टक्कर दे रही हैं।
अब तक आए 74 नगर परिषद के परिणामों में 65 नगर परिषद में भाजपा विजय हुई, वहीं नौ में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। इछावर, बुधनी, नसरुल्लागंज, जावर, रहटी, अब्दुल्लागंज, सुल्तानपुर, सांची , उदयपुरा, लटेरी , शमशाबाद, जीरापुर, कुरावर , खिलचीपुर , तलेन, बोड़ा , पचोर , माचलपुर, छिपाहेड़ा , माखननगर , बनखेड़ी, तेंदूखेड़ा , पटेरा , गढ़ीमलहरा , शाहपुरा , पाटन , मझौली, लांजी , बिछुआ , मांडव , ठीकरी , मेघनगर , कसरावद , बीनागंज , मधुसूदन गढ़, जोरा, मोठ , मालनपुर , अकोदिया , पोलायकला , पानखेड़ी, नलखेड़ा , कानड , सुसनेर , सोयतकला , शामगढ़, सीतामऊ, पिपलिया मंडी , नारायणगढ़, मल्हारगढ़ , गरोठ , सुवासरा , भैसोदा, गोविंदगढ, गुढ़, मनगवा, सिरमौर, बैकुंठपुर , सिमरिया , चाकघाट, नागौद , रामपुर बघेलान, कोटर और मानपुर में भाजपा को जीत हासिल हो चुकी है।...////...