तीन सदस्यीय समिति करेगी पत्रकार के साहा को धमकी देने की जांच
25-Feb-2022 10:49 PM 6959
मुंबई, 25 फरवरी (AGENCY) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक सीनियर पत्रकार के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को धमकी देने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल और शीर्ष परिषद के सदस्य प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल हैं। समिति अपनी जांच जल्द से जल्द अगले सप्ताह शुरू कर देगी। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किये गए अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने हाल में कहा था कि वह उस पत्रकार का नाम कतई उजागर नहीं करेंगे जिसने उनके खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए ट्वीट किये थे। साहा ने शनिवार को आरोप लगाया था कि उनके साक्षात्कार के अनुरोध का जवाब नहीं देने के बाद एक पत्रकार ने उनके साथ आक्रामक लहज़ा अपनाया था।श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम से बाहर किए गए साहा ने शनिवार को ट्विटर पर व्हाट्सएप मैसेज का एक स्क्रीनशॉट प्रकाशित किया था, जो एक "सम्मानित" पत्रकार ने उन्हें भेजा था। स्क्रीनशॉट में रिपोर्टर ने साहा से उनके साथ एक साक्षात्कार करने के लिए अनुरोध किया था, जिसका साहा ने कोई जवाब नहीं दिया। इस चर्चा के अंत में, रिपोर्टर ने साहा से कहा, "आपने फ़ोन नहीं किया। फिर कभी मैं आपका साक्षात्कार नहीं करूंगा। मैं अपमान नहीं लेता और मैं इसे याद रखूंगा। यह ऐसा ऐसा नहीं था जो आपको करना चाहिए था।" ट्वीट के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे कई पूर्व खिलाड़ी साहा के समर्थन में आए और उनसे पत्रकार का नाम उजागर करने का आग्रह किया था। बीसीसीआई ने अब उस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^