12-Oct-2021 10:10 PM
7443
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (AGENCY) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने तीन उच्च न्यायालयों के लिए 20 न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद 15 वकील और दो न्यायिक अधिकारी तथा तीन अतिरिक्त न्यायाधीश पदोन्नत कर न्यायाधीश बनाये गये हैं। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लिए आठ, मद्रास के लिए चार और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के लिए आठ न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। इनमें गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दो महिला न्यायिक अधिकारी तथा मद्रास उच्च न्यायालय में एक महिला वकील को न्यायाधीश बनाया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, वकील चंद्र कुमार राय, कृष्णा पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, बृज राज सिंह, श्री प्रकाश सिंह और विकास बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार वकील सुंदरम श्रीमती, डी भारत चक्रवर्ती, आर विजयकुमार और मोहम्मद रफीक को मद्रास उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया है।
वकील काखेतो सेमा, देवाशीष बरुआ एवं अरुण देव चौधरी और न्यायिक (महिला) अधिकारी मालाश्री नदी एवं मर्ली वांगकुंग को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश सौमित्रा सैकिया, पार्थिव ज्योति सैकिया और एस हुकातो स्वू को इसी उच्च न्यायालय में पदोन्नत कर न्यायाधीश बनाया गया है।...////...