तीन वर्ष पुराने मंत्रिमंडल में फेरबदल हाईकमान की अनुमति पर निर्भर – भूपेश
17-Dec-2021 07:33 PM 5344
रायपुर 17 दिसम्बर(AGENCY)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखे हमले करते हुए कहा हैं कि मंत्रियों के कामकाज के आधार पर तीन वर्ष पुराने उऩके मंत्रिमंडल में फेरबदल हाईकमान की अनुमति पर निर्भर हैं। श्री बघेल ने आज अपनी सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर दूधाधारी मठ में भगवान का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि..मंत्रिमंडल में फेरबदल हाईकमान की हरी झंड़ी मिलने पर ही होगा,नही तो नही होगा,जो कुछ होगा सब वहीं से होंगा..।उन्होने भाजपा के वादाखिलाफी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार चुनाव में किए वादे केन्द्र द्वारा पैदा की गई तमाम मुश्किलों के बावजूद पूरे किए है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार को स्वच्छतम राज्य का जहां तीसरी बार राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला है वहीं केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा नीति आयोग ने लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम एवं प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया है।इसलिए भाजपा द्वारा उनकी सरकार पर दोषारोपण का कोई मतलब नही है।उन्होने चुनौती देते हुए कहा कि राज्य के भाजपा नेता केन्द्र द्वारा दिए जा रहे सम्मान एवं पुरस्कारों को सार्वजनिक रूप से गलत करार दे। श्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार पूरे छत्तीसगढ़ को फोकस कर काम कर रही है।उनकी सरकार ने किसानों से 2500 रूपए क्विंटल में समर्थन मूल्य पर धान खऱीद का अपना बड़ा वादा पूरा किया है।कौन और राज्य हैं जोकि इस कीमत पर धान खऱीद कर रहा है।उनकी सरकार ने 400 यूनिट तक आधा बिजली माफ किया है,पट्टा वितरण का काम किया है,अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं,हाट बाजार क्लीनिक शुरू किया हैं,उद्योग नीति को आकर्षक बनाया है जिससे निवेश बढ़ा है।राम वन गमन पर्यटन परिपथ, माता कौशिल्या के मंदिर का जीर्णोध्दार,शिवरी नारायण में रामायण सम्मेलन,आदिवासी नृत्य महोत्सव आदि आयोजित कर राज्य की सांस्कृतिक विरासत को मजूबत करने का काम किया हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार धान खऱीद का मामला हो या फिर धान से एथेनाल बनाने का मामला सिर्फ अड़चने और मुश्किले खड़ी करती रही है।यहां तक राज्य के रूटीन के विकास कार्यों को प्रभावित करने के लिए राज्य के हक की राशि को नही दी जा रही है,फिर भी उनकी सरकार आगे बढ़ रही है।उनकी सरकार को पिछले तीन वर्षों में सभी वर्गों का पूरा सहयोग एवं समर्थन मिला है।लोगो को सहयोग से ही उनकी सरकार कोरोना काल की मुश्किलों का सामना करने एवं उससे निकलने में सफल हुई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^