तीन वर्षाें में डिजिटल लेनदेन में 88 फीसदी की वृद्धि
21-Dec-2021 10:00 PM 1367
नयी दिल्ली 21 दिसंबर (AGENCY) देश में डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई सबसे लोकप्रिय विकल्प बन चुका है और पिछले तीन वर्षाें में डिजिटल लेनदेन में 88 फीसदी की बढोतरी दर्ज की गयी है। वर्ष 2020-21 में 22 अरब से अधिक लेनदेन हुये हैं। वित्त राज्य मंत्री भगवत किशनराव कराड़ ने आज राज्यसभा में यह जानकारी देते हुये कहा कि सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से व्यापक बदलाव आया है और पिछले तीन वर्षाें के डिजिटल लेनदेन के आंकड़ों से यह साफ पता चलता है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन वर्षाें में डिजिटल लेनदेन में 88 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन प्लेटफॉर्म पूरे देश में कहीं भी और कभी भी भुगतान के लिए उपलब्ध है इसलिए इसमें राष्ट्रीय स्तर के आंकड़े आते हैं। वित्त राज्य मंत्री ने नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के हवाले से कहा कि यूपीआई डिजिटल भुगतान का सबसे लाेकप्रिय प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। वर्ष 2020-21 में 22 अरब लेनदेन हुये हैं जिसमें पिछले तीन वर्षाें में चार गुना बढोतरी हुयी है। इसके साथ ही आधार आधारित भुगतान में पिछले चार वर्षाें में नौ गुना बढोतरी हुयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^