07-Dec-2024 08:34 PM
2643
गया, 07 दिसंबर (वार्ता )बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी कोई यात्रा पूरी नहीं होती, उनकी हर यात्रा अधूरी रह जाती है, जिसके बाद वे दो चरण, तीन चरण में यात्रा पूरी करने की बात कहते हैं।
श्री चौधरी ने जिले के मानपुर भुसुंडा मैदान में आयोजित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार की उपलब्धियां को गिनाया।वही उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी कोई यात्रा पूरी नहीं होती, उनकी हर यात्रा अधूरी रह जाती है, जिसके बाद वे दो चरण, तीन चरण में यात्रा पूरी करने की बात कहते हैं. हम स्वयं महादेव से यह प्रार्थना कर रहे हैं कि कम से कम इस बार उनकी यात्रा पूरी हो जाए।
मंत्री ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के सवाल पर कहा कि यह पार्टी के द्वारा समय-समय पर किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा रखना है ताकि कार्यकर्ता एक्टिव रहे।इस बार विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव भी संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं में उत्साह बना रहे, इसे लेकर समय-समय पर जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया जाता है।
श्री चौधरी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मामले पर कहा कि जिस मांग को लेकर वे लोग विरोध कर रहे थे, वह सरकार ने किया ही नहीं है। जब खान सर से सारी बातें हो गई, तो इस तरह के आंदोलन का कोई भी मतलब नहीं रह जाता।कुछ लोग जानबूझकर छात्रों को दिग्भ्रमित कर सरकार के खिलाफ उकसाने का कार्य कर रहे हैं। यह कहीं से सही नहीं है।...////...