10-Dec-2021 06:45 PM
4630
मुंबई 10 दिसंबर (AGENCY) वैश्विक स्तर के कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर निवेशधारणा सुस्त रहने से तीन दिनों से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया और शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20.46 अंक टूटकर 58786.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.55 अंक उतरकर 17511.30 अंक पर रहा। इस दौरान दिग्गज कंपनियाें में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर जिससे बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत बढ़कर 25707.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.85 प्रतिशत चढ़कर 29260.81 अंक पर रहा।
बीएसई के अधिकांश समूह हालांकि हरे निशान में रहे लेकिन मामूली बढ़त दर्ज की गयी। इस दौरान रियल्टी में सबसे अधिक 2.90 प्रतिशत की तेजी रही जबकि और समूहो में मामूली तेजी रही। गिरावट में रहने वालों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.28 प्रतिशत, चित्त 0.04 प्रतिशत, टेलीकॉम 0.19 प्रतिशत और टेक 0.02 प्रतिशत शामिल है।
बीएसई में कुल 3393 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2103 बढ़त में और 1168 गिरावट में रहे जबकि 122 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
वैश्विक स्तर पर निवेशाधारणा कमजोर रही जिससे हांगकांग का हैंगसेंग 1.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.0 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत और जर्मनी का डेक्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट में रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई सपाट रहा।...////...