26-Jun-2023 11:08 PM
3908
नयी दिल्ली, 26 जून (संवाददाता) कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में पार्टी कर्नाटक की तरह प्रदर्शन करेगी और बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
श्री गांधी ने भारत राष्ट्र समिति के 35 वरिष्ठ नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर आज यहां कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत और एकजुटता के साथ तेलंगाना में चुनाव लड़ेगी और कर्नाटक के चुनाव परिणाम तेलंगाना में भी दोहराएगी।
तेलंगाना के जिन 35 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा श्री गांधी की मौजूदगी में आज कांग्रेस में शामिल हुए उनमे तेलंगाना के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक जुपल्ली कृष्ण राव, पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, छह बार विधायक रहे गुरनाथ रेड्डी, पूर्व विधायक कोराम कनकैया प्रमुख हैं।
इससे पहले भारत राष्ट्र समिति के नेताओं ने यहां कांग्रेस मुख्यालय मे श्री खडगे, श्री गांधी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल,पार्टी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और अन्य कई नेताओं से मुलाकात की।
बाद में कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा तथा अन्य नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पूरे देश में बदलाव की बयार चल रही है। भारत जोड़ो यात्रा जैसे आयोजनों से कर्नाटक से शुरू हुई 'परिवर्तन की ये बयार का नतीजा कर्नाटक में देखा गया और अब हवाएं अन्य विधानसभाओं की ओर भी बह रही है।...////...