तेलुगू देशम पार्टी के 13 विधायक विधानसभा से निलंबित
06-Feb-2024 07:38 PM 5560
विजयवाड़ा 06 फरवरी (संवाददाता) आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तम्मीनेनी सीताराम ने मंगलवार को 13 विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया। अमरावती में आयोजित विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर तेदेपा विधायक सदन की आसंदी तक पहुंच गये। वे अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गये और विधेयकों के कागजात फाड़कर उनकी ओर फेंक दिये। तेदेपा सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर स्थगन प्रस्ताव के लिए अध्यक्ष पर दबाव डाला, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। वे सदन की कार्यवाही में बाधा डालते रहे। बाद में स्पीकर ने इन्हें निलंबित कर दिया। इससे पहले तेदेपा विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाने के विरोध में विधानसभा के बाहर फायर स्टेशन सेंटर पर धरना दिया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कदम उठाने में उदासीनता के लिए सरकार की निंदा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^