टेनी पर आरोप: पत्रकारों से की अभद्रता
15-Dec-2021 08:19 PM 8493
लखीमपुर खीरी, 15 नवंबर (AGENCY) केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को पत्रकारों के साथ कथित अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुये एक वीडियो में टेनी पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की करते हुये अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गये। यह घटना उस समय हुयी जब टेनी लखीमपुर खीरी के कस्बा ओयल में मदर केयर चाइल्ड सेन्टर के आक्सीजन प्लांट के उदघाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेनी ने समारोह स्थल पर सवाल पूछने की कोशिश कर रहे कुछ टीवी पत्रकारो के साथ कथित अभद्रता करते हुऐ गाली गलौच भी की। इस दौरान यहां मौजूद एक समाचार चैनल के पत्रकार ने तिकुनियां घटना के मुख्य आरोपी और टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर षडयंत्र के तहत जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध मे सवाल किया। उक्त पत्रकार का आरोप है कि इस पर उन्होंने गुस्से मेें अपशब्द कहते हुये वहां मौजूद पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की भी की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^