19-Jul-2022 10:47 PM
2268
श्रीनगर, 19 जुलाई (AGENCY) जम्मू कश्मीर की आतंकवाद रोधी निकाय राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को बारामूला जिले के कई स्थानों पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने (टेरर फंडिंग) मामले में छापेमारी के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बारामूला जिले के नंबला उरी में छापेमारी की गई। टेरर फंडिंग को लेकर गत 31 मार्च को जम्मू के गांधी नगर में मामला दर्ज किया था जिसे बाद में एसआईए जम्मू को स्थानांतरित कर दिया गया था।
उन्होंने कहा, “छापेमारी के दौरान सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में बड़ी संख्या में सबूत तथा मारे गए आतंकवादियों के परिवारों को आतंकवादी मॉड्यूल, अलगाववादियों, आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों (ओजीडब्ल्यू) के वित्तपोषण के लिए उसी से धन जुटाया गया।”
एजेंसी ने बताया, “इसके अलावा जांच के दौरान पाया गया है कि मादक पदार्थों से मिले धन का उपयोग कुछ फर्जी पत्रकारों के वित्तपोषण के लिए भी किया गया है। ये पत्रकार विभिन्न सोशल मीडिया का उपयोग कर आतंकवाद का समर्थन और महिमामंडन राज्य प्रशासन के खिलाफ फर्जी कहानियां गढ़ने और युवाओं को आतंकवाद के लिए प्रेरित करने के लिए करते थे। इसके अलावा, छापे के दौरान कुछ लोग जो मादक द्रव्य आतंकवाद के वित्तपोषण की सांठगांठ में शामिल पाए गए थे, उन्हें कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।
एसआईए ने बताया कि पुलिस इस मामले में 6.9 लाख बरामद कर चुकी है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आगामी दिनों और छापेमारी हो सकती है तथा राज्य में संचालित ऐसे मॉड्यूल को ध्वस्त करने के प्रयास जारी रहेंगे।...////...