02-Sep-2021 10:45 AM
1267
बिलासपुर । धर्म बदलकर प्रेम विवाह करने के एक मामले को लेकर मुंगेली शहर गरमा गया है। कल दो पक्षों के बीच तीखी झड़प और मारपीट के बाद दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। जबकि एक पक्ष का आरोप है कि डॉक्टरी रिपोर्ट के मामले में भेदभाव बढ़ता गया है।
मामला इतना गंभीर हो गया है कि सर्व हिंदू समाज ने आज एक विशेष बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली नगर की हिन्दू युवती का मुस्लिम युवक के साथ प्रेम प्रसंग के बाद धर्म बदलकर शादी करने का मामला सामने आया। जिसके बाद युवती के परिजन व नगरवासी पुलिस थाने जाकर युवती से बातचीत किये कि वो ऐसा न करे क्योंकि हिन्दू समाज में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो रही है। इसके लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए शहर स्थित दाउपारा में झड़प हुई जिसमें 7 लोगों पर चाकू डण्डे से वार के कारण घायल हो गए।सभी को अस्पताल ले जाया गया ।
आरोप है कि एक मुस्लिम डॉक्टर द्वारा मुस्लिम आरोपी के पक्ष में रिपोर्ट तैयार की गई तथा घायल स्वप्निल सिंह, तरुण आदि की स्थिति समान्यजनक लिखने लगे, जबकि इनके सीने में ,सिर में,घुटने में गम्भीर चोटें आई है।
आज मुंगेली में लगातार हो रहे लव जिहाद व धर्मांतरण के विरोध में सर्व हिन्दू समाज के शांति पूर्वक विरोध कर रहे साथियों पर जान लेवा हमला चाक़ू डंडे से किया गया जिसमें 7 से 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए। सीने में कमर में हाथ मे सर में पैर में चाकू से गम्भीर हमला हुवा है। चूंकि यह मामला लव जिहाद व धर्मान्तरण का है, इस विषय में सर्व हिन्दू समाज ने एक दिन का विरोध स्वरूप सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आग्रह किया है।
Chhattisgarh..///..the-case-of-love-marriage-of-hindu-girl-and-muslim-youth-turned-into-a-bloody-conflict-314756