व्यापमं चौराहे पर डिप्टी सेक्रेटरी की कार का क्लच फेल हुआ, स्पेशल डीजी की कार में भिड़कर थमे पहिए,
19-Aug-2021 08:34 PM 7639
भोपाल के व्यापमं चौराहे पर गुरुवार को मंत्रालय में पदस्थ डिप्टी सेक्रेटरी सुषमा शर्मा और स्पेशल डीजी राजेंद्र मिश्रा की सरकारी गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए। दोनों गाड़ियों का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। डिप्टी सेक्रेटरी के ड्राइवर का कहना है, उसकी गाड़ी का अचानक क्लच फेल हो गया था। इस वजह से हादसा हुआ। हादसे की FIR दर्ज कराने दोनों वाहनों के चालक एमपी नगर थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डिप्टी सेक्रेटरी सुषमा शर्मा की कार व्यापमं चौराहे के लेफ्ट टर्न से मंत्रालय की तरफ आ रही थी, जबकि स्पेशल डीजी की कार पीछे चल रही थी। इसी दरमियान पहाड़ी की चढ़ाई में डिप्टी सेक्रेटरी की कार का क्लच फेल हो गया, तभी डीजी की कार से डिप्टी सेक्रेटरी की कार से टक्कर हो गई। एडीजी की कार पिछली सीट के पास क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि डिप्टी सेक्रेटरी की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। थाने में टीआई के नहीं होने से FIR में देरी हादसे के बाद दोनों गाड़ियों के चालक एमपी नगर थाने पहुंचे। थाने में टीआई के नहीं होने से चालकों को FIR के लिए इंतजार करना पड़ा। थोड़ी देर बाद चालकों ने अधिकारियों को फोन किया। शाम करीब साढ़े पांच बजे थाने में मौजूद स्टाफ एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की। accident..///..the-clutch-of-the-deputy-secretarys-car-failed-at-the-vyapam-intersection-the-wheels-stopped-after-colliding-with-the-special-dgs-car-312340
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^