हाईटेंशन बिजली के तार से मंडरा रहा जान माल का खतरा
26-Aug-2021 03:00 PM 8978
बिलासपुर । करगीरोड कोटा में बिजली विभाग के सहरी और ग्रामीण क्षेत्र के इंजीनियर, एस डी ओ का ऑफिस है, लगातार क्षेत्रों की मानीटरिंग लाइन मैन, वा बिजली विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा की जाती है। कई जगह आवस्यकता के अनुसार मेंटिनेंस के कार्य चलते रहते है, खास तौर पर बरसात के समय रख रखाव का काफी ध्यान दिया जाता है बिभाग के द्वारा। परन्तु आस्चर्य की बात है कोटा से लगे कलारतराई में मेन रोड पर गाँव में आवादी की जगह पर रोड के किनारे एक बिजली का सीमेंट का खम्भा लगा है जो ऊपर से पूरी तरह से टूट चुका है, कभी भी हवा या अन्य कारणों से गिर सकता है टूट कर और बिजली प्रवाहित तार के टूटने गिरने से जान माल का खतरा हो सकता है बड़ा हादसा हो सकता है। यदि जल्दी ही समय रहते बिजली विभाग के अधिकारी इस का सुधार नही करते तो बड़ा हादसा होने की असंका दिखाई दे रही है। Chhattisgarh..///..the-danger-of-life-and-property-looming-large-due-to-high-tension-electric-wire-313419
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^