रामनगरी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का सपना साकार-योगी
05-Aug-2021 08:45 PM 5289
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल निर्देशन में अयोध्या को वैश्विक पहचान दिलाने का सपना साकार हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से ठीक एक वर्ष पहले आज ही के दिन अयोध्या की धरती से प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ था। पांच सदी के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री के हाथों हुआ है। अब मंदिर निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। गुरुवार को रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन तथा शिलान्यास के एक वर्ष बाद अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले रामलला के दर्शन किया। अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सुना। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से लाभार्थियोंको राशन वितरित किया और उनसे बातचीत की। वासुदेव घाट क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ करने के बाद लाभार्थियों को संबोधित भी किया। इस कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद के जरिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से भी बातचीत की और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के लगातार प्रयास के बाद ही अयोध्या में निर्माण कार्यों और एक नई अयोध्या बनाने की संकल्पना तैयार हो गई है। जिससे कि रामनगरी को अब वैश्विक पहचान मिल रही है। रामनगरी को श्वि स्तर पर पहचान दिलाने वाली 138 करोड़ की 17 योजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं। अभी भी 54 परियोजनाओं में 3136 करोड़ रुपए की लागत से इन योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। अयोध्या को अब एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ रुपए की नवीन परियोजनाओं का डीपीआर बनाया जा रहा है। एक वर्ष पहले वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जो कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने शुरू किया था। उस योजना के तहत एक नई अयोध्या वैश्विक स्तर पर देखने को मिलेगी। अयोध्या..///..the-dream-of-making-ramnagari-recognized-globally-yogi-309837
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^