नए रेलवे स्टेशन का काम जनवरी से होगा शुरू : सिंधिया
24-Sep-2021 12:51 PM 2772
आंध्रप्रदेश संपर्क क्रांति को ग्वालियर में हरी झंडी दिखाकर ‎किया रवाना ग्वालियर । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भव्य रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए अक्टूबर माह में टेंडर डाले जाएंगे, दिसंबर में टेंडर खुलेंगे और जनवरी माह से आपके सपनों के रेलवे स्टेशन के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। सिंधिया एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने आज सुबह ग्वालियर से आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति को हरी झंडी दिखाकर तिरूपति के लिए रवाना किया। इस दौरान सिंधिया ने रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित कार्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भिंड़ ग्वालियर रतलाम इंटरसिटी, ग्वालियर, रतलाम, इंदौर इंटरसिटी के कुछ नए स्वीकृत स्टापेज के बारे में भी जानकारी दी। ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गई थी, इसलिए ट्रेन को बानमौर में रोकना पड़ा। ट्रेन राइट टाइम पर ग्वालियर पहुंची और निर्धारित समय पर ही रवाना हुई। आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति निजामुद्दीन से चलकर सुबह 9. 39 बजे बानमौर पहुंच गई थी। ऐसे में ट्रेन निर्धारित समय से पहले ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाती, इसलिए ट्रेन को बानमौर स्टेशन पर ही रूकवा दिया गया। इस बीच रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की तैयारी हाे चुकी थी। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संबाेधित किया। इसके बाद ट्रेन निर्धारित समय पर ग्वालियर पहुंची। यहां पर सिंधिया एवं सांसद शेजवलकर ट्रेन को 9:56 बजे हरी झंडी दिखाकर तिरुपति के लिए रवाना किया। यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही चलेगी। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि सांसद शेजवलकर जी और हम मिलकर आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति का स्टापेज दे रहे हैं। हमारी मंशा है कि ग्वालियर का एक-एक श्रद्धालु तिरुपति जाकर दर्शन करे। उन्होंने सपनों के रेलवे स्टेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि ढाई सौ करोड की लागत से आपके सपनों का रेलवे स्टेशन तैयार होगा। इसके लिए शेजवलकर जी और मैने सालों मेहनत मशक्कत की है। अब जनवरी से यह सपनों का रेलवे स्टेशन आकार लेने लगेगा। इसमें एस्केलेटर लगेंगे, अलग-अलग टर्मिनल बनाए जाएंगे। खासतौर पर ग्वालियर की एतिहासिक संस्कृति को शामिल करके स्टेशन बनाया जाएगा। दो नए आरओबी के अलावा तानसेन रोड चौड़ीकरण की भी जानकारी दी। सिंधिया ने कहा कि रेल मंत्री को पत्र लिखकर मैने ग्वालियर से दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन देने के लिए कहा है। अगले साल इस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मरा दायित्व समूचे संभाग के लिए है। इसलिए हरेक जिले के लिए कुछ न कुछ सौगात लाना मेरी जिम्मेदारी बनती है। Scindia..///..the-work-of-the-new-railway-station-will-start-from-january-scindia-319285
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^