13-Aug-2021 05:33 PM
5926
सुल्तानगंज के अस्पताल में इलाज के लिये डाॅक्टर हैं न संसाधन, मरीज होते हैं परेशान
आयोग ने कहा - संचालक, स्वास्थ्य सेवायें तीन सप्ताह में दें जवाब
रायसेन जिले के सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन माह से डाॅक्टर ही नहीं है। जिसके चलते आस-पास के गांवों से आने वाले गरीब मजदूर मरीजों को दर-दर भटकने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 70 गांवों की गरीब जनता इलाज कराने के लिये दूर-दराज के क्षेत्रों से यहां पहुंचती है, लेकिन जब उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पाता, तो वह शहर के दूसरे मंहगे अस्पतालों मे इलाज करवाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बहदाली का आलम यह है कि यहां कभी कोई डाॅक्टर स्थाई रुप से लंबे समय तक रहा ही नहीं है। अभी तीन माह से यह अस्पताल डाॅक्टरविहीन है, जिससे क्षेत्र की गरीब जनता को अपना इलाज करवाए बिना ही वापस लौटना पड़ता है।
मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायसेन से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है।
mp human rights..///..there-are-no-doctors-nor-resources-for-treatment-in-sultanganj-hospital-patients-are-worried-311330