राजस्थान में कानून नहीं दबंगो का राज-भगवान सिंह बाबा
13-Oct-2021 01:15 PM 3377
जयपुर । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति दयनीय स्थिति में है। सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से बडे पैमाने पर दलित समाज पर जुल्म ज्यादती हो रही है। कमजोर व गरीब व्यक्ति चाहे वो किसी भ्ीा जाति का है राजस्थान में उसकी स्थिति बहुत खराब है। महिला और बच्चियों पर बलात्कार की घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि दबंगो में कानून का कोई खौफ नहीं रहा है कानून उनके सामने बौना साबित हो रहा है। लगातार ऐसी घटनाएं बढ रही है राजस्थान मे घटी तमाम घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे डीजीपी राजस्थान से मुलाकात करेगा व ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की मांग करेगा। बसपा से कांग्रेस में पहुंचे विधायक मंत्री ही नहीं प्रधानमंत्री बनना चाहते है :- बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर 2018 में हुए चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे सभी छह विधायकों ने पिछले साल गहलोत के नेतृत्व की सराहना के साथ कांग्रेस में अपना नया आशीयाना बना लिया था तब कहा जा रहा था इन सभी विधायको में से कुछ को बोर्डो और कुछ को मंत्री में जगह मिलेगी गहलोत और पायलट के बीच चली राजनैतिक कश्मशन के बीच तब से ना मंत्रिमंडल विस्तार और ना ही निगम बोर्डो में नियुक्तियों में कांग्रेसियों का इंतजार खत्म हुआ उलटे बहुजन समाज पाटी की सुप्रीमो ने इन सभी छह विधायकों की सदस्यता खारिज करने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी वह याचिका अब सुप्रीम कोर्ट में लाम्बित है इसकी सुनवाई के लिए इन्हें कोर्ट में 25 अक्टूबर से पहले जवाब देने के लिए कहा था सुपीम कोर्ट क्या फैसला देता है यह तो तभी पता चलेगा मगर इससे पहले इन सभी छह विधायकों में दो विधायका वाजिब, लाखन ने सनसनी खेज बयान देते हुए राजनैतिक हल्को में हलचल पैदा कर दी है दोनो विधायको ने इस बयान देकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहत्तर तरीके से विधायको की भावनाओं और उनको अच्छे तरीके से जानते है वह बात अलग है कि किन्ही परिस्थितियों में सरकार चल रही है शायद इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है वैसे हमारा कहना तो यह है कि मंत्री तो क्या हम तो प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार है। विधायक लाखन मीणा ने भी कोरोना महामारी से लडऩे को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता को बताते हुए कहा कि जिसकी वजह से मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है हमे विश्वास है कि सीएम को उचित निर्णय लगेगा तो विस्तार हो जायेगा। Bhagwan Singh Baba..///..there-is-no-law-in-rajasthan-the-rule-of-the-oppressed-bhagwan-singh-baba-322909
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^