छठ पूजा के दौरान ये गलतियां मानी जाती हैं अशुभ, घर परिवार पर पड़ता है बुरा असर
09-Nov-2021 06:30 AM 2325
दीपावली के बाद बड़े त्यौहारों में शामिल छठ पूजा का बड़ा ही विशेष महत्व है. छठ पूजा का यह व्रत संतान की लंबी आयु, पारिवारिक सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए खास तौर पर किया जाता है. छठ पूजा का ये त्योहार पूरे चार दिनों तक मनाया जाता है. छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय होता है. दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य उसके अगले दिन अरुणोदय काल में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन किया जाता है. छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि इसके नियम बड़े ही कठिन होतें हैं. ऐसे में आज हम आपको व्रत के दौरान की जानें वाली उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके व्रत के शुभ आशीर्वाद को अशुभता में बदलकर आपके परिवार पर बुरा असर डाल सकती हैं. इसके लिए बता दें कि, 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में विधि-विधान से पूजा करने के साथ कुछ नियमों का भी पालन करना होता है. यह व्रत जितना कठिन होता है उतने ही कड़े इसके नियम होते हैं. 1. छठ पूजा में सफाई का बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ता है. इसलिए बिना साफ-सफाई के पूजा की कोई भी चीज नहीं छूनी चाहिए. 2. जो महिलाएं इस व्रत को रख रही हैं. वह इन 4 दिनों में पलंग या चारपाई पर न सोएं बल्कि जमीन पर चादर बिछाकर सोएं. 3. सूर्य भगवान को अर्ध्य देना बहुत ही जरूरी माना जाता है. इसलिए कभी भी पूजा के लिए चांदी, स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हमेशा तांबा के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए. 4. मान्यताओं के अनुसार, प्याज लहसुन तासमिक श्रेणी में आते है. इसलिए इन 4 दिनों में इन दोनों का सेवन करने की मनाही होती है. इसलिए पूरे 4 दिनों तक सात्विक रहें. 5. प्रसाद तैयार करते समय किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आपने ऐसा किया तो आपका प्रसाद झूठा हो सकता है. 6. जिस जगह आप छठ का प्रसाद बना रहे हैं. ध्यान रखें कि वहां पर खाना न बनता हो. इसके साथ ही मिट्टी के बने नए चूल्हे का ही इस्तेमाल करें. 7. अगर आपने व्रत रखा है तो बिना सूर्य को अर्ध्य दिए जल या फिर किसी चीज का सेवन न करें. 8. पूजा के दिनों में किसी को भी फलों का सेवन नहीं करना चाहिए. पूजा के बाद फलों का सेवन कर सकते हैं. 9. छठ महापर्व के इन 4 दिनों के दौरान किसी को अपशब्द न कहें, लड़ाई-झगड़े न करें. घर पर शांति बनाए रखें. Chhath..///..these-mistakes-are-considered-inauspicious-during-chhath-puja-it-has-a-bad-effect-on-the-family-327101
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^