15-Sep-2021 12:45 PM
2989
बिलासपुर । प्रार्थी आशीष कुमार कैवर्त पिता भागवत प्रसाद कैवर्त उम्र 26 वर्ष साकिन वेदपरसदा ने दिनांक 12/09/21 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/09/21 के रात को कोई अज्ञात चोर उसके व पांच अन्य दुकानों के ताला को तोड़कर जुमला करीब 10,900 रुपया का सामान एवं नगदी कोई आज्ञात चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना मस्तूरी में अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के मार्गदर्शन में विवेचना किया गया मामले मे विवेचना दौरान उपरोक्त संदेहियो से पूछताछ किया गया जिन्होंने मिलकर चोरी करना कबूल किया जिनका मेमोरेंडम कथन लिया गया एवं चोरी हुए होम थिएटर , वेंडिंग मशीन, पंखा को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी जामवत कैवर्त पिता दिलहरण कैवर्त उम्र 26 वर्ष साकिन वेदपरसदा, आशीष दूबे पिता रामनारायण दुबे उम्र 25 वर्ष साकिन वेदपरसदा, चरण दास महंत पिता सौपत दास उम्र 38 वर्षा साकिन वेदपरसदा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
arrest..///..thieves-targeted-6-shops-in-a-single-night-three-accused-arrested-317261