इस बार दीपोत्सव पर पीएम नरेंद्र मोदी को खास मेहमान बनाने की तैयारी
08-Sep-2021 10:45 AM 1803
इस बार की दीवापली अयोध्या के लिए बेहद खास होने जा रही हैlदीपोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी न केवल खास मेहमान के रूप में शामिल हो सकते हैं बल्कि उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों सहित कुछ विश्व स्तर के मेहमान इस उत्सव की शोभा बढ़ाएंगेंlइस महोत्सव की दिव्यता से उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को उर्जा देने की तैयारी हैl सात लाख 51 हजार दीप जलाकर एक और विश्व रिकार्ड बनाने तैयारी अयोध्या में चार दिवसीय दीपोत्सव का मुख्य आकर्षण दीपावली की पूर्व संध्या जिसे छोटी दीपावली भी कहा जाता है,इस बार तीन नवम्बर को हैlइस दिन सरयूतट स्थित राम की पैड़ी पर सात लाख 51 हजार दीप जलाकर एक और विश्व रिकार्ड बनाने की तैयारी हैlदीपोत्सव के लिए पर्यटन,संस्कृति व अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अभी से तैयारी शुरु कर दी हैl बाहुबली के आर्ट डायरेक्टर चंद्रकांत देसाई दीपोत्सव का सेट व थीम तैयार करेंगे एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के अनुसार इस बार का दीपोत्सव बेहद खास है जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर तैयारी हो रही हैlदीपोत्सव में बॉलीवुड की इंट्री होगी और बाहुबली का सेट तैयार करने वाले आर्ट डायरेक्टर चंद्रकांत देसाई दीपोत्सव का सेट व थीम तैयार करेंगेl विश्व स्तर की रामलीला का मंचन होगा और इसस पर्व से पहले 35 करोड़ से अयोध्या की सड़कों के साथ गलियों को भी संवारा जाएगा। रामायण क्रूज आरंभ होगा व सरयू बैराज की होगी घोषणा इस बीच दीपोत्सव पर रामायण क्रूज की सेवा सरयू में आरंभ होगीlसरयू के घाटों पर अनवरत जलधारा बनाए रखने के लिए गुप्तारघाट से नयाघाट तक बैराज बनए जाने की घोषणा व हवाई अड्डा का शिलान्यास होना तय माना जा रहा हैlअयोध्या को विश्व की सबसे सुंदर नगरी बनाने की योजना के तहत कुछ अन्य योजनाओं की घोषणा होनी है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन नवंबर के दिन अयोध्या के लिए आमंत्रित कर उनको यहां लाने की तैयारी बड़े स्तर से बड़ी खामोशी के साथ चल रही हैl एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को आमंत्रित किया सात सितंबर को सांसद लल्लू सिंह ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात उन्हें राममंदिर का माडल व अंगवस्त्र भेंट किया।सांसद ने अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण की चर्चा कर उन्हें एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए आमंत्रित किया।उन्होंने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन उपलब्ध करा दी है। प्रथम फेज के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है। श्रीरामलला को नवरत्नों से जड़ित पोशाक पहनाएगा रामादल दीपावली पर श्रीरामलला को नवरत्नों से जड़ित पोशाक पहनाए जाने की तैयारी हैlइसके लिए रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास से मिलकर इसके लिए उनकी सहमित ले ली हैlउन्होंने बताया कि श्रीरामलला को बन रहे मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व ही मुख्य पुजारी सत्येन्द्रदास को श्रीरामलला की हीरों से जड़ित दिव्य पोशाक भेंट की जायेगीlगर्भगृह मे लगाया जाने वाला पर्दा भी स्वर्ण आभूषण बहुमूल्य रत्नों से जड़ित होगा। special guest..///..this-time-preparations-are-being-made-to-make-pm-narendra-modi-a-special-guest-on-deepotsav-316003
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^