17-Oct-2021 04:15 PM
4645
बिलासपुर । बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर में पुलिस ने अलग अलग तीन मामलों का खुलासा करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल अवैध शराब और खुलेआम तलवार लहराने वालो को ग्रिफ्तार कर उनके पास से समान को जप्त किया है। रतनपुर पुलिस से मिली जानाकरी के अनुसार विगत कुछ दिनों से रतनपुर नगर में हो रही मोटर सायकल की चोरियों के मददेनजर रतनपुर पुलिस द्वारा मुखबिरों को सक्रिय किया गया था।जो आज दिनांक 15.10.2021 को थाना रतनपुर प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेस्ट हॉउस रतनपुर के पास रहने वाला पुराना चोर रवि उर्फ विक्की विश्वकर्मा चोरी की मोटर सायकल रखा है। और बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सहायक उपनिरीक्षक हेमत सिंह प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा आरक्षक रामलाल सोनवानी कृष्ण कुमार मार्को को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर टीम द्वारा आरोपी- रवि उर्फ विक्की विश्वकर्मा पिता बलदाउ विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन रेस्ट हॉउस के पास रतनपुर थाना रतनपुर को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा विगत कुछ माह में रामटेकरी मंदिर गिरजाबंद मंदिर तथा खूटाघाट से चोरी किये गये 04 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 01 लाख रूपये को जप्त कर लिया गया है।वही जप्त वाहनों के स्वामियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
अवैध शराब परिवहन करते एक गिरफतार
थाना रतनपुर पुलिस को मुखबिर के सूचना मिली की चपोरा की ओर से एक व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह द्वारा सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, प्र.आर राधेलाल आर. रामलाल सोनवानी कृष्णा मार्को के टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा फॉरेस्ट बेरियर रतनपुर के पास घेराबंदी कर वाहन मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्र. ष्टत्र 10 ्रङ्ग 9992 में अवैध शराब परिवहन कर रहे जितेश्वर कुमार लास्कर उर्फ गौरव पिता- लक्ष्मीनारायण लास्कर उम्र 20 साल साकिन- सिंघरी थाना रतनपुर को 24 लीटर हाथभ_ी का बना देशी महुआ शराब जप्त कर आरोपी को ग्रिफ्तार किया गया है।
धारदार तलवार लहरा रहे युवक को किया गया ग्रिफ्तार
थाना रतनपुर पुलिस को सूचना मिली की ईश्वर दास मानिकपुरी नामक व्यक्ति तलवार लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा उप निरीक्षक पी0आर0 साहू एवं आरक्षक सचिन तिवारी, कृष्णा मार्को, संतोष श्रीवास को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। जो उप निरीक्षक पी0आर0 साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा आरोपी ईश्वर दास मानिकपुरी उर्फ छोटू पिता- सुरेन्द्र दास मानिकपुरी उम्र 20 साल साकिन महामाईपारा रतनपुर को तलवार सहित महामायापारा में धारदार तलवार लहराते पकड़कर आम्र्स एक्ट के तहत आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
arrested..///..three-accused-arrested-in-different-cases-323623