लाइनमैन के तीन हजार पदों पर होगी भर्ती
07-Sep-2021 10:30 PM 2566
रायपुर।सरकारी बिजली कंपनी में रोजगार के नए अवसर हैं। कंपनी ने परिचारक (लाइनमैन) के पदों को दोगुना कर दिया है। इससे करीब तीन हजार लोगों को नौकरी मिलने का रास्ता खुल गया है। कंपनी ने संशोधित विज्ञापन जारी किया है, जिसमें तीन हजार पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। पहले 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद बिजली विभाग में पहली बार एकसाथ इतने पदों पर नियमित भर्ती की जाएगी। मगर, इस पद पर केवल छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। इसमें 10वीं पास अभ्यर्थी 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बिजली कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि वितरण कंपनी में अब तीन हजार लाइनमैन की भर्ती होगी। recruitment..///..three-thousand-posts-of-lineman-will-be-recruited-315927
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^