टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा सकता है तुर्की
10-May-2024 01:20 PM 5700
इस्तांबुल, 10 मई (संवाददाता) तुर्की में नियमों का उल्लंघन करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को ब्लॉक किया जा सकता है वहीं एक्स को देश में प्रतिनिधि नियुक्त करने से इनकार करने पर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। तुर्की में डिजिटल मीडिया पर संसदीय आयोग के प्रमुख हुसैन यायमन ने यह जानकारी दी श्री यायमन ने तुर्की की संसद में गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि इंटरनेट “ट्रोल” या ऑनलाइन बदमाश जो जानबूझकर आक्रामक या उत्तेजक संदेश ऑनलाइन पोस्ट करते हैं, अन्य बातों के अलावा, तुर्की में राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन को धमकी देते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि टिकटॉक प्रतिनिधियों ने पहले कुछ सांसदों के सवालों का लिखित जवाब दिया था, लेकिन जवाब “संतोषप्रद” नहीं थे। श्री यायमन ने कहा कि संसद में हर कोई सेंसरशिप के खिलाफ है, लेकिन परिवारों और बच्चों की रक्षा करना और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि युवा स्वस्थ दिमाग के साथ बड़े हों। तुर्की प्रसारक एनटीवी ने श्री यायमन के हवाले से कहा, “हमारा आयोग प्रतिबंध लगाने के खिलाफ है, लेकिन, हमारे आयोग के नवीनतम विश्लेषण के अनुसार, कुछ करने की जरूरत है। अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, हम इस प्रतिबंध के खिलाफ हैं, लेकिन तुर्की में विधायी प्रतिबंध की स्थिति आ सकती है। ” श्री यायमन ने कहा, “किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कानून से ऊपर है। जैसे आप कनाडा, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रिया और डेनमार्क में काम कर रहे हैं, हमारे साथ भी वैसा ही है - आपको कानूनों का पालन करना चाहिए। मैं आखिरी के लिए कह रहा हूं समय, यह सोशल नेटवर्क एक्स के लिए हमारी आखिरी कॉल है: या तो आप तुर्की आएंगे या आप परिणामों से निपटेंगे, आपने कहा था कि आप एक प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे, लेकिन ये अब तक सिर्फ शब्द हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^