तिलक का अर्द्धशतक, भारत ने बनाये 152 रन
06-Aug-2023 10:03 PM 4335
गयाना, 06 अगस्त (संवाददाता) भारत ने युवा वामहस्त बल्लेबाज तिलक वर्मा (41 गेंद, 51 रन) के जुझारू अर्द्धशतक की बदौलत रविवार को दूसरे टी20 में वेस्ट इंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी मगर वह पावरप्ले में विंडीज पर हावी नहीं हो सका। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने एक बार फिर भारत के ऊपरी क्रम को परेशान किया और शुभमन गिल (सात) एवं सूर्यकुमार यादव (एक) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गये। ईशान किशन ने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की, हालांकि वह 23 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन ही बना सके। भारत की ओर से तिलक एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 41 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये। तिलक भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने की क्षमता रखते थे लेकिन अकील हुसैन ने मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ संजू सैमसन (सात) और तिलक को आउट किया। अच्छी लय में दिख रहे कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर दो छक्कों के साथ 24 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल (12 गेंद, 14 रन) 20वें ओवर की पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड का शिकार हो गये। पारी के अंतिम क्षणों में भारत का 150 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, जबकि रवि बिश्नोई ने इसी ओवर में छक्का जड़ा जिससे भारत 20 ओवर में 152/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। वेस्ट इंडीज के लिये अल्ज़ारी जोसेफ़ ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अकील ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाये। शेफर्ड ने अक्षर और किशन विकेट चटकाये, हालांकि वह तीन ओवर में 28 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^