05-Jul-2023 09:45 PM
7318
मुंबई, 05 जुलाई (संवाददाता) युवा प्रतिभावान बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी20 शृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जायसवाल और तिलक दोनों ने ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर' का पुरस्कार पाने वाले जायसवाल ने 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल थे। जायसवाल को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये भारतीय टीम के साथ लंदन भेजा गया था। उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये भी टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर, 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने 2022 के बाद आईपीएल 2023 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की की। तिलक ने इस साल 11 आईपीएल मैचों में 164.11 के स्ट्राइक रेट और 42.88 की औसत से 343 रन बनाते हुए मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नवनियुक्त मुख्य कोच अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गयी टीम में संजू सैमसन ने वापसी की है। सैमसन कंधे की चोट के कारण जनवरी-फरवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की भी स्क्वाड में वापसी हुई है।...////...