27-Sep-2021 07:10 PM
3684
भाजपा ने ममता सरकार की तुलना तालिबान शासन से की
कोलकाता । भवानीपुर उपचुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है।सोमवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी की गई।इसके बाद बीजेपी ने बंगाल सरकार की तुलना तालिबान शासन से की है।टीएमसी कार्यकर्ताओं ने 'दिलीप घोष वापस जाओ के नारे लगाए। घोष के साथ गए सुरक्षाकर्मियों को उन्हें सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा।उसमें से दो को कैमरे में तब कैद किया गया, जब उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को डराने के लिए उन पर बंदूक तान दी। इस दौरान घोष भी उत्तेजित होकर भीड़ पर चिल्लाने लगे। उन्होंने 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए।
कैमरे में कैद हुए घोष को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा। ऐसा मत सोचो कि मैं किन्नर हूं। अभिषेक बनर्जी पर चिल्लाओ।घटना जादूबाबू बाजार में हुई जहां घोष पैदल प्रचार कर रहे थे। बता दें कि इस झड़प में कई बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए। हिंसा को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने कहा, "सीएम ममता बनर्जी सहित टीएमसी सरकार असहिष्णु है, हमें प्रचार करने की अनुमति नहीं दे रही है। टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर उन्हें पीटा। 30 सितंबर को वोट देने से पहले फैसला करें।"
पार्टी सांसद अजुर्न सिंह को भी कुछ बाधाओं को सामना करना पड़ा हैं, जब वह भवानीपुर निवार्चन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार प्रियंका टिबेरवाल के चुनाव अभियान के लिए निवार्चन क्षेत्र को दौरा कर रहे थे। भवानीपुर निवार्चन क्षेत्र में कुल 2,06,389 मतदाता हैं और आठ नगर निकाय वार्ड बनाए गए हैं। उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और माकपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं, जबकि कांग्रेस सीट से चुनाव नहीं लड़ रही है।
गौरतलब है कि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय गत मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में सीट से चुनाव जीते थे लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया जो कि मुख्यमंत्री ममता यहां से चुनाव लड़ सकें। ममता पूर्वी मिदेनापुर जिले के नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थी।ममता को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह महीने के अंदर फिर से किसी भी सीट से चुनाव जीतना अनिवार्य है। ताकि वह मुख्यमंत्री बनी रहे। वह अपनी पुरानी सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हालिया झड़प पर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ''स्थिति बहुत गंभीर है। चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है। हमारी पार्टी की एक टीम ने ईसी से दिल्ली में मुलाकात की और यहां (कोलकाता में) हमारे प्रतिनिधिमंडल ने उनसे कई बार मुलाकात की, लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।''चुनाव आयोग ने सोमवार भवानीपुर के हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने शाम चार बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
TMC
BJP
Dilip Ghosh..///..tmc-and-bjp-clash-on-the-last-day-of-bhawanipur-election-campaign-a-scuffle-with-dilip-ghosh-320041