11-Nov-2022 06:31 PM
8631
मुंबई 11 नवंबर (संवाददाता) अमेरिका में महंगाई उम्मीद के विपरीत कम बढ़ने से फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के आक्रामक रुख में नरमी आने की संभावना से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई दमदार लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार तूफानी तेजी लेकर शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1181.34 अंक की उड़ान भरकर 61795.04 अंक के शिखर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 321.50 अंक की छलांग लगाकर 18349.70 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली होने से बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,465.20 अंक और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत चढ़कर 28,985.06 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3601 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1824 में लिवाली जबकि 1630 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियों में तेजी जबकि 12 में गिरावट रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में अक्टूबर में खुदरा मूल्य सूचकांक में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सितंबर में भी इसमें इतनी ही वृद्धि हुई थी। इस आंकड़े से फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी के आक्रामक रुख में नरमी की संभावना बढ़ गई है। इससे वैश्विक बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.47, जापान का निक्केई 2.98, हांगकांग का हैंगसेंग 7.74 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.69 प्रतिशत जढ़ गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
इससे बीएसई के 15 समूहों में लिवाली का जोर रहा। इस दौरान आईटी 3.70, टेक 3.21, कमोडिटीज 0.83, ऊर्जा 1.29, वित्तीय सेवाएं 1.81, इंडस्ट्रियल्स 0.78, दूरसंचार 0.80, बैंकिंग 0.99, कैपिटल गुड्स 1.02, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.86, धातु 2.27, तेल एवं गैस 1.17 और रियल्टी समूह के शेयर 1.71 प्रतिशत मजबूत रहे।...////...