यातायात पुलिस कर रही तैयारी, एप से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
30-Sep-2021 09:35 AM 3697
बिलासपुर। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर यातायात पुलिस की ओर से मौके पर ही लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से एप बनाई जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी दीपक झा ने कहा कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर किए जाने वाले जुर्माने से कम राशि में लाइसेंस बन जाता है। प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के कारण लोग लाइसेंस नहीं बनवाते। इसके लिए यातायात पुलिस, परिवहन विभाग की ओर से शिविर लगाया गया।इसमें दोनों विभाग की ओर से सकारात्मक पहल की गई। एएसपी यातायात रोहित बघेल ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन प्रदुषण व वाहन बीमा के लिए 22 सितंबर से पुराना बस स्टेंड व नेहरू चौक में शिविर लगाया गया। इसका समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान एक हजार 120 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए। 190 वाहनों का बीमा कराया गया। वहीं, 600 वाहनों के प्रदुषण जांच की गई। कार्यक्रम के दौरान शिविर में सहयोग करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रशंसापत्र व हेलमेट प्रदान किया गया। Traffic police driving license..///..traffic-police-is-preparing-driving-license-will-be-made-from-the-app-320514
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^