17-Sep-2021 10:37 AM
4947
जबलपुर| जबलपुर में 18 सितंबर को बीजेपी और कांग्रेस दोनों की जोरआजमाइश दिखेगी। बीजेपी की ओर से जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से भी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया सहित अन्य लोग शामिल होंगे। दोनों ही पार्टी कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गई हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 16 सितंबर से ही डेरा डाल चुके हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक गृहमंत्री 18 सितंबर को सुबह 11.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। डुमना से सीधे वह मालगोदाम स्थित शहीद स्थल जाएंगे। वहां आदिवासी राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री प्रेरणा स्थल बंदीगृह भी जा सकते हैं, जहां गिरफ्तारी के बाद चार दिनों तक पिता-पुत्र को अंग्रेज अफसर गोपनीय तौर पर छुपा के कैद रखे थे।
उज्जवला योजना-2 का शुभारंभ
गृहमंत्री अमित शाह एमपी में 18 सितंबर को ही उज्जवला योजना-2 का शंुभारंभ करेंगे। इसके लिए वेटरनरी कॉलेज में कार्यक्रम तय किया गया है। यहां से वे लोकसभा में पार्टी के मुखय सचेतक राकेश सिंह के घर भोजन करने जाएंगे। वहां से शहीद स्मारक गोलबाजार में बूथ अध्यक्ष स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री मानस भवन, दयोदय और ग्वारीघाट में मां नर्मदा की आरती में भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी फाइनल कार्यक्रम आना शेष है।
Tribal
convention..///..tribal-convention-will-start-on-18th-september-at-garrison-ground-317798