तुर्किये में सड़क हादसे में नौ की मौत, 30 घायल
16-Jan-2024 06:00 PM 3817
अंकारा, 16 जनवरी (संवाददाता) तुर्किये के दक्षिणी प्रांत मेर्सिन में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। तुर्किये के सरकारी प्रसारक टीआरटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक मुगला प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी जिले मार्मारिस से मार्डिन प्रांत की ओर जा रही यात्री बस डी-400 राजमार्ग पर मेर्सिन के येनिकास के पास एक बैरियर से टकराकर पलट गयी। घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से विभिन्न अस्पतालों में पहुंचाया गया तथा पुलिस और जेंडरमेरी टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया। मेर्सिन के गवर्नर अली हमजा पेहलीवान ने संवाददाताओं को बताया कि 40 यात्रियों को ले जा रही यात्री बस से चालक ने नियंत्रण खो दिया और सुरंग के निकास के पास वह खाई में पलट गयी। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के कारण सड़क गीली होना भी दुर्घटना होने की वजहों में से एक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^