Realme GT 2 सीरीज में मिलेंगे 50MP के दो कैमरे
14-Dec-2021 10:12 AM 2705
रियलमी अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज Realme GT 2 को 20 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई हैंडसेट लॉन्च करेगी। लॉन्च होने वाले इन डिवाइसेज में सबसे ज्यादा चर्चा Realme GT 2 Pro की है। रिपोर्ट्स की मानें इस फोन में कंपनी क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 ऑफर करने वाली है। इसके अलावा इस फोन में 1टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज और QHD+ डिस्प्ले के अलावा 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। रियलमी GT 2 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन रियलमी का यह फोन 6.7 इंच के QHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR के अलावा MEMC सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला होगा और इसमें आपको पतले बेजल्स देखने को मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। फोन में मिलने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी जीटी 2 प्रो ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। भारत में कंपनी इस फोन को 60 हजार रुपये के आसपास के प्राइसटैग के साथ पेश कर सकती है। realme GT launch..///..two-50mp-cameras-will-be-available-in-realme-gt-2-series-333842
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^