बुजुर्ग से दो बाइक सवारों ने चेन झपटा
11-Sep-2021 02:58 PM 8373
ग्वालियर | एक बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र लूटने का मामला सामने आया है। दो बाइक सवार युवकों ने मंदिर से लौट रही महिला को रोककर कंपू जाने का रास्ता पूछा, इसी दौरान बाइक पर बैठे दूसरे आरोपी ने मंगलसूत्र पर झपट‌्टा माकर खींच लिया। हालांकि महिला ने दोनों युवकों से संघर्ष भी किया लेकिन वह भागने में सफल हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी की लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले पर झपट्‌टा मारकर मंगलसूत्र लूट ले गए हैं। इस दौरान बुजुर्ग महिला ने पास पड़ा डंडा लेकर बदमाशों के पीछे भागी, लेकिन बदमाश बाइक की स्पीड बढ़ाकर भाग गए। घटना झांसी रोड पर अरबन रसोई के पास शनिवार सुबह की है। झांसी रोड नाका चंद्रबदनी स्थित यादव कॉलोनी के सामने रहने वाली विद्या साहू (60) पत्नी एचबी साहू ग्रहणी हैं। विद्या के पति टेलीफोन एक्सचेंज से रिटायर्ड हैं। रोज की तरह विद्या सुबह मंदिर और उसके बाद मंदिर से लेकर घर तक पैदल-पैदल आ रही थीं। अभी वह अरबन रसोई के सामने पहुंची थी कि तभी बाइक सवार दो युवक आए। युवकों ने पूछा माता जी कंपू जाने के लिए कौन से रास्ते पर जाएं। महिला ने बाइक सवारों को बाहर का समझा और पता बताकर उनकी मदद करने लगीं। इसी समय बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर विद्या का मंगलसूत्र लूट लिया। chain snatched..///..two-bike-riders-snatched-the-chain-from-the-elderly-316612
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^